सारेगामा का आगामी सिंगल 'ड्रीम में एंट्री'


http//www.daylife.page

मुंबई। लॉक-डाउन प्रतिबंधों से धीरे-धीरे बाहर निकलने का स्वागत करने के लिए यहां एक बिल्कुल नए डांस नंबर को पेश किया जा रहा है। सारेगामा का आगामी सिंगल 'ड्रीम में एंट्री' एक ऐसा बेहतरीन डांस ट्रैक है जो आपको पार्टी मोड में आने के लिए मजबूर कर देगा।

ज्योतिका टांगरी और पैरी जी द्वारा गाए गए इस गाने को मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर गौरव दासगुप्ता ने अपना संगीत दिया है, वहीं इसके वीडियो में फुकरे अभिनेत्री प्रिया आनंद देखने को मिलेंगी। यह गाना 11 जून को सारेगामा म्यूजिक यूट्यूब चैनल और सभी म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रहा है।