जयपुर सहित अन्य शहरों में मैकडॉनल्ड्सम आउटलेट्स में अब लीजिये बीटीएस मील का आनंद

 मैकडॉनल्ड्स ने बहुप्रतीक्षित पॉप आइकन बीटीएस सुपरग्रुप का पसंदीदा मील लांच किया

http//www.daylife.page

जयपुर। मैकडॉनल्ड्स और बीटीएस प्रशंसकों का इंतजार खत्म हो गया है! इसकी वजह है 21वीं सदी के ग्लोएबल पॉप आईकन्स  बीटीएस के साथ एक नई साझेदारी। ग्राहक अब राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर और अन्ये शहरों में मैकडॉनल्ड्सम आउटलेट्स में अब लीजिये बीटीएस मील का आनंद ले सकेंगे। 

यह अपनी तरह का एक अनोखा मेन्यूब ''टुअर'' है, जिसका आगमन भारत में मैकडॉनल्ड्सह आउटलेट्स में हुआ है। इसके अंतर्गत राजस्थान और उत्तर भारत में प्रतिभागी रेस्टोहरेंट्स में ग्राहक ब्रांड के सिग्नेमचर ऑर्डर का आनंद उठा सकते हैं। बीटीएस मील में शामिल है- (10 पीस) चिकन मैकनगेट्स®, मीडियम वर्ल्डह फेमस फ्राइज, मीडियम कोक और स्‍वीट चिली व कैजन डिपिंग सॉसेस, जो मैकडॉनल्ड्सर साउथ कोरिया की मशहूर रेसीपीज से प्रेरित हैं। 

बीटीएस के लेबल बिगहिट म्यूजजिक ने कहा, बैंड की मैकडॉनल्ड्सर के साथ बेहतरीन यादें जुड़ी हैं। हम इस साझेदारी को लेकर काफी उत्साषहित हैं और बीटीएस मील को दुनिया के साथ शेयर करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

वर्ष 2013 से, बीटीएस म्यूिजिक चार्ट्स में टॉप पर है और अपने संगीत एवं सकारात्मेक संदेशों से इसने पूरी दुनिया के लोगों को एकजुट किया है। भारत में भी, बैंड के प्रशंसक मौजूद हैं, खासकर युवावर्ग। भारत का दुनिया भर में कोरियन पॉप म्यूजिक वीडियो व्यूज के  मामले  में काफी बड़ा योगदान है। यही नहीं, भारत टॉप पांच या छह  नबर पे आता है। अगले कुछ महीनों में, भारत में बीटीएस के फैन्सक खुद को अपने पसंदीदा कलाकारों के बेहद करीब पायेंगे… क्योंकि पिछले साल यू.एस. में मैकडॉनल्ड्स  के सेलीब्रिटी ऑर्डर्स प्रोग्राम के लॉन्चर होने के बाद, पहली बार बीटीएस मील भारत में उपलब्धय हैं। 

मैकडॉनल्ड्सू इंडिया- नॉर्थ एवं ईस्ट् के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर राजीव रंजन ने कहा, “मैकडॉनल्ड्सि में हर किसी का एक गो-टु ऑर्डर होता है, फिर चाहे बीटीएस जैसे इंटरनेशनल सुपरस्टाशर्स ही क्योंब न हों। इस बैंड के प्रशंसक दुनिया भर में हैं और उनके लिये सीमा कोई मायने नहीं रखते। भारत में हमारे ग्राहकों के लिये बीटीएस मील की पेशकश करते हुये हमें बेहद खुशी हो रही है।'' मैकडॉनल्ड्स इंडिया-नॉर्थ एंड ईस्टी कनॉट प्लाशजा रेस्टो रेंट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित है।

मैकडॉनल्ड्सो के ग्राहक अब मैकडॉनल्ड्स  एप्पय, इन-स्टोटर, ड्राइव थ्रू या मैकडिलीवरी (स्थादनीय अधिकारियों द्वारा जहां भी इसकी अनुमति होगी) के माध्य्म से बीटीएस मील का ऑर्डर कर सकते हैं। 

मैकडॉनल्ड्स इंडिया-नॉर्थ एंड ईस्ट के विषय में:

भारत के उत्तरी और पूर्वी क्षेत्रों में मैकडॉनल्ड्स के रेस्टोरेंट्स का परिचालन कनॉट प्लाज़ा रेस्टोरेंट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाता है। मैकडॉनल्ड्स भारत में अपने ग्राहकों को रेस्टोरेंट की उच्च गुणवत्ता का अनुभव देने के लिये प्रतिबद्ध है। यह अपने ग्राहकों को मैन्यू में कई तरह के विकल्प उपलब्ध कराता है जोकि स्थानीय क्षेत्र में मिलने वाली चीजों से तैयार किये जाते हैं। भारत के नॉर्थ तथा ईस्ट में मैकडॉनल्ड्स के 150 रेस्टोरेंट्स हर साल लाखों लोगों को सेवा देते हैं। साथ ही यह 5,000 लोगों को सीधे तौर पर रोजगार उपलब्ध कराते हैं। ग्राहकों पर केंद्रित अपनी सोच के साथ, मैकडॉनल्ड्स कई तरह के फॉर्मेट तथा ब्रांड एक्सटेंशन के माध्यम से अपना संचालन करता है। उनमें ग्राहकों की सुविधा और अनुभव के लिये स्टैंडअलोन रेस्टोरेंट्स, ड्राइव-थ्रूज, 24/7 रेस्टोरेंट्स, मैकडिलिवरी बगैरह शामिल हैं। (प्रेस नोट)