http//www.daylife.page
भीलवाड़ा। लाड़ो सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा विगत तीन वर्षों से प्रत्येक रविवार को शहर में अलग अलग जगह एक घंटा स्वच्छता का कार्य किया जाता है, इसी क्रम में 6 से 7 बजे तक बापू नगर स्थिति राजकीय उच्च प्राथमिक बालिका विद्यालय में स्वच्छता का कार्य किया गया, लाड़ो द्वारा स्वच्छता ही सेवा है इस मिशन को लेकर जो सेवा कार्य प्रारंभ किया गया जो निरन्तर जारी है, लाड़ो की स्वच्छता टोली की बालिकाओं ने परिसर को स्वच्छ किया।
राठौड़ ने बताया कि प्लास्टिक ही इस धरती के श्रृंगार में सबसे बड़ी अड़चन है इसलिए हमें प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करना चाहिए और अगर उपयोग में लेते है तो उपयोग में लेने के पश्चात उसे नष्ट करनी चाहिए। यहाँ-वहा नही फेंकनी चाहिए, अभी वर्षा ऋतु प्रारंभ होने जा रही है प्लास्टिक के कारण ही शहर का सौंदर्य प्रभावित होता है। करिश्मा शर्मा, तुलसी छिपा, निधि सिंह, नंदनी सिंह, नैना, गंगा सुवालका, कल्पना राव, प्रिया, रिमझीम राठौड़, मनीषा लुहार, नम्रता कँवर, किरण चौहान, दीपिका धोबी, खुशनुमा बानू,सहित अनेक लोगों ने स्वच्छता यज्ञ में अपना योगदान दिया।