इमाम रब्बानी स्कूल में विद्यार्थियों को फीस में रियायत: मौलाना फजलुर्रहीम

http//www.daylife.page

जयपुर। इमाम रब्बानी सीनियर सैकंडरी पब्लिक स्कूल के चैयरमेन मौलाना फजलुर्रहीम मुजददीदी ने कहा कि हमारी संस्था ने सभी स्टूडेंट्स को फीस में रियायत देने का ऐलान किया है। लॉक डाउन के समय से लेकर पूरी साल की फीस में 30% तक कि रियायत दी जाएगी।

मौलाना ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि हम ऑनलाइन पढ़ाई सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक चला रहे हैं ताकि स्टूडेंट्स की पढ़ाई का नुकसान ना हो और वे अपनी स्टडी में बने रहें।