खैरथल में पेट्रोल-डीजल मूल्यों की बढ़ती कीमतों के प्रति विरोध प्रदर्शन

http//www.daylife.page

खैरथल। खैरथल कस्बे में किशनगढ़ रोड़ पर भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ खैरथल के कांग्रेस जन जिनमेँ मुख्य रूप ब्लॉक काँग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष मेहरदीन खान, राजीवगांधी पंचायतीराज संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्रपालसिंह टिंकू, हरविंदर सिंह, लोकेश कुमार, मानसिंह, शौकत अली नंगला डुंगर, हरपाल सिंह, सेवासिंह, परामजीतसिंह, डॉ. लियाकत अली, लकी सिंह, बँटी सिंह, सागर सिंह, गुरदीत सिंह आदि उपस्थित होकर अपना विरोध जताया।