समझाईश आयी काम, मुस्लिम समुदाय ने घर पर ही अदा की ईद की नमाज़

ज़ाफर लोहानी 

http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे में मस्जिदों के इमामो द्वारा ईद को लेकर की गई समझाइए का शुक्रवार को असर दिखाई दिया। मुस्लिम समाज के लोगों ने सरकारी गाइडलाइन की पालना करते हुए घरों पर ही ईद की नमाज अदा की और देश में अमन चैन की दुआ मांगी।

जामा मस्जिद के सदर जमील खान ने बताया कि गुरुवार को मुस्लिम विकास समिति के सदस्यों ने शाम को सभी 9 मस्जिदों के इमामो से बातचीत कर कोरोना के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम भाइयों से घरों में ही ईद की नमाज अदा करने की अपील की थी। जिस पर सभी मस्जिदों के इमामो ने लोगो से समझाइश कर मस्जिदों में ना आकर घर पर ही ईद की नमाज अदा करने को कहां। जिस पर ईद उल फितर की नमाज मुस्लिम भाइयों ने सुबह 8:30 बजे घरों पर ही अदा की। इस दौरान उन्होंने देश में अमन चैन की दुआ मांगी व कोरोना के खात्मे की प्रार्थना की। इस दौरान लोगों ने मोबाईल, टेलीफोन पर ही एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।