भीलवाड़ा में पंचकुण्डिय चलित हवन

http//www.daylife.page

भीलवाड़ा। कोविड-19 में कोरोना वायरस एवं ब्लैक फंगस के बचाव हेतु वातावरण शुद्धि के लिए किया गया पंचकुण्डिय चलित हवन का आयोजन। विद्या भारती के जिला संस्कार केन्द्र प्रमुख बनवारी लाल ने बताया कि आजाद नगर के इ सेक्टर क्षेत्र मे बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सुन्दरकाण्ड के पाठ के साथ पंचकुण्डिय चलित हवन का आयोजन किया गया। इसमे सूरज, दिपक, घनश्याम, अनुराग (वार्ड प्रमुख), राधेश्याम  एवं सेवा बस्ती के बंधुओं का सहयोग रहा।