हनुमानगढ़ जिला कलक्टर ने वैक्सीनेशन सेंटर व पीएचसी का किया निरीक्षण

लंबी लाइन देखकर कुर्सियों की व्यवस्था करने के दिए निर्देश

सुनील धूड़िया 

http//daylife.page

हनुमानगढ़। कोरोना महामारी संक्रमण रोकथाम को लेकर जिले भर में वैक्सीनेशन किया गया। जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने सुबह टाउन के वैक्सीनेशन सेंटर लॉ कॉलेज का विजिट किया। वहां लंबी लाइन मेें लोगों को खड़ा देखकर जिला कलक्टर ने  कमरे के बाहर हॉल में कुर्सियां लगाने के निर्देश दिए। ताकि लोगों को अनावश्यक रूप से लाइन में खड़ा होकर परेशानी का सामना ना करना पड़े। साथ ही जिला कलक्टर ने वैक्सीनेशन कर रही टीम से लोगों को पैरासिटामोल देने को लेकर जानकारी ली। साथ ही वैक्सीनेशन करवा रहे लोगों से भी फीडबैक लिया। 

जिला कलक्टर से पहले एसडीएम हनुमानगढ़ कपिल यादव, बीसीएमएचओ डॉ ज्योति धींगड़ा और तहसीलदार दानाराम मीना ने भी लॉ कॉलेज वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लेकर व्यवस्थाओं को देखा। इसके बाद टाउन स्थित शहरी पीएचसी का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने पीएचसी इंचार्ज से वहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों को दी जाने वाली दवाओं की कीट की उपलब्धता, खांसी, जुकाम इत्यादि से संबंधित दवाओं की उपलब्धता, ओपीडी इत्यादि के बारे मेें विस्तृत जानकारी लेने के बाद निर्देश दिए कि पीएचसी के अंतर्गत आने वाले इलाके में कोशिश ये हो कि किसी भी कोरोना मरीज की मृत्यु ना हो। 

इसको लेकर पीएचसी पर आने वाले मरीजों को खांसी, जुकाम इत्यादि के लक्ष्ण पाए जाने पर शुरू में ही इलाज शुरू कर दिया जाए। साथ ही जिला कलक्टर ने पीएचसी इंचार्ज को निर्देशित किया कि सरकार की ओर से जो सीएचओ लगाए गए हैं उनको जल्द से जल्द फील्ड में आशा के साथ लगा दें। पीएचसी इंचार्ज ने बताया कि ट्रेनिंग के तुरंत बाद बुधवार से इन्हें आशा के साथ फिल्ड में लगा दिया जाएगा। जिला कलक्टर के निरीक्षण के दौरान पीएचसी इंचार्ज डॉ. दीपक पूनियां, पवन कुमार,जीएनएम श्रीमती सुनीला, सीनियर एएनएम श्रीमती तारावंती उपस्थित थी।