एमएमवीएस ने उपतहसील व थाना परिसर में वितरित किए मास्क व सैनिटाइजर

जाफ़र लोहानी

http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर मुस्लिम विकास समिति के तत्वाधान में मनोहरपुर मुस्लिम विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को स्थानीय थाना परिसर थाना प्रभारी अशोक कुमार व उप तहसील परिसर में उपतहसिलदार महेश ओला को मास्क व सैनिटाइजर की बोतल भेंट की गई साथ ही थाना व उपतहसील परिसर के स्टाफ को भेंट की। इसके पश्चात टोल नाका पर मुस्तेदी से तैनात पुलिसकर्मियों को भी मास्क व सैनिटाइजर की बोतल वितरण की गई। 

इसी के साथ एमएमवीइस कि ओर से पत्रकारों को भी मास्क व सैनिटाइजर की बोतल वितरण करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप तहसीलदार महेश ओला एवं थाना धिकारी अशोक कुमार का मनोहरपुर मुस्लिम विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने सम्मान किया। समिति के अध्यक्ष मुराद अहमद व नायब सदर सईद अहमद चौहान और हमीद खान ने कहा कोरोना काल मे उप तहसील परिसर के कर्मचारी एवं थाना पुलिसकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर दिन रात अपनी श्रेष्ठ सेवाएं दे रहे है इसलिए इनका सम्मान होना बेहद जरूरी है। 

समाजसेवी मुनीर खान व बुंदू खान बैस ने कहा की हमारी समिति पिछली साल महामारी के समय से ही पुलिस प्रशासन का सहयोग करती आ रही है और आगे भी करती रहेगी। कोषाध्यक्ष मुनीर मनियार व इमरान खान ने उपतहसिल परिसर में उपतहसिलदार महेश ओला से कहा कि आने वाले मुसलमान का त्योहार ईद पर समाज के सभी सम्मानीय लोगो से समझाइश करेंगे। उन्होंने कहा कि हम इस विकट परिस्थिति में प्रशासन का साथ देंगे और घरो पर ही ईद की नमाज अदा करेंगे। इस दौरान नायब सदर सईद अहमद चौहान, हमीद खान कोषाध्यक्ष अली मनिहार, इमरान खान समिति मेंबर समाजसेवी मुनीर  खान मनिहार, समिति मेंबर अबरार अहमद, मेम्बर बुंदू खान आदि उपस्थित थे।