मनोहरपुर में पाव पसारता कोरोना

अनावश्यक बाहर घूमने वालो पर प्रशासन अलर्ट, सख्त  हो सकती है कार्यवाही   

जाफ़र लोहानी

http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीन आने वाले क्षेत्र में  एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। गुरुवार को मनोहरपुर क्षेत्र में 5 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रशासन ने यहां की संतका के मोहल्ले को माइक कंटेनमेंट जोन की श्रेणी में मानते हुए यहां से आने जाने वाले रास्तों को सीज करवा दिया गया है।

जानकारी देते हुए उप तहसीलदार मनोहरपुर महेश ओला ने बताया कि मनोहरपुर क्षेत्र में 5 कोरोना संक्रमित मरीज मीले है और 1 अप्रेल से 6 मई  तक 121कोरोना मरीज पाए जाने के बाद उप जिला कलेक्टर शाहपुरा मनमोहन मीणा ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत संतका के मोहल्ले  में अमरचंद मालाकार मकान से लेकर विनोद करवाल के मकान तक सीज किया गया। पिछले  3 मई को  संघी मोहल्ला, पटवा मोहल्ला में चौथमल के मकान से लेकर मुक्तिलाल सोनी के मकान तक पटवा के मोहल्ले में चौधरी के मकान को शामिल करते हुए संघी मोहल्ला मनोहरपुर हाई रिस्क जोन होने से माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। 

उप तहसीलदार महेश ओला ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन वाले स्थानों को बल्ली फंटी लगाकर सीज करवा दिया है तथा यहां से आवाजाही को पूर्णता बंद कर दिया है। वही उपतहसिलदार महेश ओला ने आम जनता से अपील की है कि कस्बे में लोग आपस मे इकठे न हो,अनावश्यक रूप से बाहर न निकले,ओर जहां कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं वहां से कर्फ्यू का उल्लंघन ना करें ,सीज किये गए रास्तो को बल्ली को न तोड़े अन्यथा पुलिस प्रशासन की ओर से सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी नरेंद्र सक्सेना ने बताया गुरुवार को 5 कोरोना संक्रमित  मरीज मिलने के बाद चिकित्सा विभाग की रेंडम सेंपलिंग टीम ने मरीजों को क्वॉरेंटाइन कर परिजनों के सैंपल लेने का कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि जिन मरीजों की तबीयत ठीक है उन्हें घर में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है व जिनकी तबीयत खराब पाई जाएगी उन्हें रेफर किया जाएगा।