मुम्बई। सोनी सब का ‘हीरो-गायब मोड ऑन’ 26 अप्रैल से नये और रोमांचक एपिसोड्स के साथ धमाकेदार वापसी कर रहा है। ये कहानी दर्शकों को बांधकर रखेगी साथ ही उनमें दिलचस्पी भी बढ़ाने वाली है, क्योंकि आगे कई सारे नये ट्विस्ट और टर्न उनका इंतजार कर रहे हैं। आगामी एपिसोड्स वीर (अभिषेक निगम) और शिवाय (सिद्धार्थ निगम) के जीवन की नई शुरूआत के रूप में होंगे। अब वीर को अपनी ताकत का अहसास होगा और उस जादुई अंगूठी पर इस तरह की निर्भरता समझ में आयेगी। वीर यह जानता है कि शिवाय को उसके बारे में काफी कुछ पता है और उन दोनों के बीच जिस तरह की दोस्ती नज़र आयेगी वह दर्शकों के लिये देखने लायक होने वाली है।
एलियंस से वीर को बचाने के साथ दोनों ही उस जादुई अंगूठी को ढूंढने के मिशन पर कैलाश पर्बत पर जाते हैं। यह सफर नई चुनौतियों से भरा होने वाला है और हमारे दर्शकों के लिये यह देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह शिवाय और वीर मुश्किल घड़ी में रास्ता तलाश कर पाते हैं। इस पूरे सफर के दौरान वीर को इस बात का अहसास होता है कि उसकी ताकत उसके अंदर है, किसी अंगूठी की वजह से नहीं। यह रोमांच और उत्साह के स्तर को कई गुना और बढ़ाने वाले हैं। इधर धरती पर, जारा (येशा रघानी) को उम्मीद है कि वीर जिंदा है और वह लगातार लोगों को उम्मीद बनाये रखने के लिये प्रेरित करती है। मुंबई लौटने का वीर का सफर आसान नहीं होने वाला और दर्शकों को एक बेहद ही इमोशनल सफर का अनुभव मिलने वाला है।
नये एपिसोड्स के साथ दर्शकों को वीर का एक नया रूप देखने को मिलेगा। शिवाय और वीर की दोस्ती उन्हें हंसायेगी और सुकून का अहसास करायेगी। आखिर वीर कैसे हासिल करेगा वह जादुई अंगूठी? इस सफर में शिवाय की क्या भूमिका होने वाली है?
वीर की भूमिका निभा रहे अभिषेक निगम कहते हैं, नये एपिसोड्स के साथ लौटते हुए काफी अच्छा लग रहा है। हमने इस मुश्किल घड़ी में दर्शकों के घरों तक मनोरंजन की दस्तक देने में अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है। वीर के जीवन में आया यह नया पड़ाव मुझे कुछ ऐसा परफॉर्म करने का मौका दे रहा है, जो इससे पहले मैंने कभी नहीं किया। उस जादुई अंगूठी को वापस लाने के वीर के मिशन के साथ यह शो एक रोमांचक मोड़ ले रहा है। हमारे दर्शकों के लिये यह देखना दिलचस्प होगा कि वीर किस तरह नये तरीके सीखता है और इस कहानी को एक नया आकार देता है। तो फिर बने रहिये हमारे साथ और इस शानदार सफर में हमारे साथ रहिये।
शिवाय की भूमिका निभा रहे सिद्धार्थ निगम कहते हैं, इस शो के लिये मैं बेहद आभारी हूं और नये एपिसोड्स के साथ वापसी करने के लिये उतना ही उत्साहित भी। दर्शकों के लिये यह देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह शो आगे मोड़ लेता है और किस तरह शिवाय, वीर के जीवन के इस नये मोड़ पर अहम भूमिका निभाता है। साथ ही कहानी में नये आयाम जोड़ता है। इस किरदार ने बतौर कलाकार मुझे अपने दायरे को बढ़ाने का मौका दिया और मुझे इस किरदार को निभाने में बहुत मजा आ रहा है। अब तक का अनुभव कमाल का रहा है। तो मैं अपने फैन्स से गुजारिश करता हूं कि इस शो को देखें और शो के साथ बने रहें । इस बेहतरीन सफर में हमारे साथ रहें।