मुम्बई। सोनी सब का शो ‘जीजाजी छत पर कोई है’ अपनी तरोताज़ा और दिलचस्प कहानी से लगातार दर्शकों का दिल जीत रहा है, ये कहानी उम्रदराज जल्दीराम और जिंदल के पारिवारिक झगड़े के बारे में है,और पुश्तैनी हवेली के आसपास का रहस्य इसमें तड़का लगाता है। जल्दीराम और जिंदल के बीच हंसाने वाले झगड़ों और सीपी और जीजा के बीच प्यारी सी मज़ाक-मस्ती के कारण दर्शक इस शो के शौकीन है और इसी के साथ घर के हॉल में घूमने वाली डरावनी महिला द्वारा रोमांचित हैं। जीतेन्द्र जामवंत जिंदल (जीजाजी) के रूप में दर्शक शुभाशीष झा की बहुत सरहाना कर रहे हैं और साथ ही उन्हें ढ़ेर सारा प्यार और सहयोग दे रहे हैं।
शो में अपने सफर के बारे में खुलकर बातचीत करते हुए शुभाशीष ने कहा, इस शो ने मुझे अपनी योग्यता दिखाने और एक कलाकार के रूप में अधिक विस्तार से चीज़ों को जानने का शानदार अवसर दिया है। ये सफर बहुत ही मज़ेदार और प्रेरणादायक है। मेहनती और हुनरमंद लोगों की एक कमाल की टीम के साथ काम करके बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मैं हर बीतते दिन के साथ उनसे कुछ नया सीखता हूँ। मेरे शो की शैली बहुत अलग है, जो एक कलाकार के रूप में अपनी सीमाओं से बाहर निकलकर कुछ नया करने का मौक़ा देती है। शो की कहानी दिलचस्प है, साथ ही ये जनता के दिमाग में एक कौतूहल पैदा करती है और लगातार उनकी रुचि बनाए रखती है। कॉमेडी और रहस्य का यह मिश्रण बहुत ही रोमांचक है। यह एक नई जगह पर जाने के अनुभव जैसा है, जहां आप उत्साह से भरे होते हैं और दुर्लभ और सुंदर चीज़ों को पहली बार देखते हैं।
शो पर अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, सोनी सब टीम का हिस्सा बनकर सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूँ। दर्शकों से हमें जो प्रतिक्रिया मिल रही है, वह बेहतरीन है और मैं हर पल को संजों रहा हूँ। जीजाजी मासूमियत और चंचलता से भरपूर, एक बहुत ही प्यारा किरदार है। ये चीज़ें मेरे लिए इस किरदार को बेहद ख़ास बनाती हैं। चुनौतियों का सामना करने के प्रति जो उसका नजरिया है उसमें एक कमाल की ताज़गी है और मैं चाहूंगा कि मेरी असल ज़िंदगी में जीजाजी जैसा एक दोस्त ज़रूर हो।