http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। क्षैत्र के नायन अमरसर बिशनगढ़ तीनों गांव के जंगल में लगी आग बहुत ही दुखद घटना रही। जिसमें बरसों पुरानी वनस्पति व जीव जंतु भारी संख्या में नष्ट हो चुके जिसमें कैलाश गुर्जर का घर जलने से रहने की व्यवस्था भी उजड़ गई घटना को सुनते ही कांग्रेस नेता मनीष यादव अपनी टीम के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंचे व घटना का जायजा लिया। जिस पर मनीष यादव ने कहा इस आगजनी में परिवार पर बहुत बड़ा संकट आया है। इस संकट से पीड़ित परिवार को बाहर निकालने के लिए लोगों से अपील की कि हम सबको मिलकर इस पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करनी चाहिए।
अपील के साथ ही यादव ने 5100 रुपए देकर एक कमेटी गठित की जिसमे कमेटी का अध्यक्ष बिशनगढ़ निवासी मनोज अग्रवाल व सदस्य बिशनगढ़ सरपंच रामनिवास यादव, शंकर लाल सैनी जनसेवक ,बालूराम गुर्जर, अंकित मीणा सहित पांच व्यक्तियों को नियुक्त किया।यह कमेटी 5 दिन का मिशन लेकर काम करेगी जिससे पीड़ित परिवार का सहयोग हो सके जिससे पीडित परिवार कोइस विपदा में संबल प्राप्त हो सकें।