जाफ़र लोहानी
मनोहरपुर (जयपुर)। बिसनगढ़ गांव के अरहड़ के गांव के पास वन विभाग क्षेत्र व वन विभाग की लगभग 70 हेक्टेयर भूमि पर अचानक आग लग गई। आग लगने से हजारों पेड-पौधे नष्ट हो गए। आग लगने से किसान के दो कच्चे घर व उसमें रखा हजारों रुपयों का सामान भी जलकर राख हो गया। मामले की सूचना पाकर विधायक आलोक बेनीवाल, उपखण्ड अधिकारी मनमोहन मीणा, उपतहसीलदार महेश ओला व वन विभाग फोरेस्टर बाबूलाल मीणा सहित कई आलाधिकारी मोके पर पहुंचे। आग को काबू में लाने का प्रयास किया किंतु तेज हवा के चलते आग पर काबू पाने में देर लगी, 7 घण्टो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
जानकारी अनुसार अमरसर वन क्षेत्र में अचानक आग लग गयी थी जो धीरे-धीरे बिसनगढ़ स्थित अरहड़ के बांध तक पहुंच गई। बिसनगढ़ जिससे अरहड़ की पहाड़ी क्षेत्र में करीब 70 हेक्टेयर भूमि में पेड़ पौधे जलकर राख हो गए। शाहपुरा, चोमू, कोटपुतली, जयपुर से दमकल को बुलवाया गया। किंतु पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण दमकल मौके पर नहीं पहुंच पाई। अग्निशमन के कर्मचारियों व वन विभाग के कर्मियों ने आग पर मिट्टी डालकर उसे बुझाने का प्रयास किया।
किंतु तेज हवा के कारण वन विभाग के कर्मचारियों ने आग बुझाने में सफल नहीं हो पाए। आग्नेय वन क्षेत्र के पास रह रहे कैलाश गुर्जर के दो कच्चे घर को चपेट में ले लिया। जिससे उनके घर मे रखे जेवर, नकदी, अनाज व अन्य घर के जरूरी सामान जलकर राख हो गए। इसी प्रकार राजेश पुत्र हनुमान सहाय शर्मा का एक कच्चा घर जलकर राख हो गया था। विधायक आलोक बेनीवाल आग की चपेट में आये कैलाश गुर्जर से मिले व पीड़ित कैलाश गुर्जर को टिन शेड उपलब्ध करने की बात कही। तेज हवा के कारण फैल रही आग को काबू में लाने के लिए आबादी क्षेत्र में दमकल की गाड़ियां लगाई गई।