सांभर में आनन्दम योजना के तहत अनेक कार्यक्रम
सांभर में आनन्दम योजना के तहत विद्यार्थियों ने पौधे लगाये 

सांभर से शैलेश माथुर

http//daylife.page

सांभरझील। राजकीय शाकम्भर महाविद्यालय प्रशासन की ओर से सरकार के दिशा निर्देशानुसार बुधवार को अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये। महाविद्यालय के छात्रों ने विद्युत निगम केन्द्र के समूह के सदस्यों के साथ मिलकर साफ सफाई के प्रति जागरूक करते हुये इसके महत्व पर प्रकाश डाला गया। निगम परिसर में विद्यार्थियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण को शुद्ध बनाये रखने का संदेश दिया। इसी प्रकार महाविद्यालय प्रशासन की तरफ से सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में जाकर माहवारी जागरूकता अभियान के तहत बालिकाओं को जागरूक करने का काम किया व सैनिटरी पैड्स बांटे। इस अवसर पर बालिकाओं की ओर से पूछे गये सवालों का जवाब देकर उनकी पीपासा को शांत किया गया। इस मौके पर विद्याथ्र्रियों में  लीडर अनिल कुमार, अक्षिता कश्यप, अलका कुमावत, अलीशाह शेख, अमित कुमार, अनिल सैली, अनुराधा योगी, कोमल तिवारी, राशिका शर्मा, हर्षिता मीणा, सोनू उज्जैनिया, आरती गुजराती, कविता सांवरिया, पिंकी कुमावत के अलावा अधिकारियों में विद्युत निगम के सहायक अभियन्ता सारांश चौधरी, सहायक राजस्व अधिकारी सुरेशचन्द बारोलिया सहित अनेक ने भाग लिया।