घड़साना से आर.एन. पारीक
http//daylife.page
घड़साना। रावला मंडी से 15 मार्च को घर से लापता 45 वर्षीय महिला चावली देवी पत्नी चंदू राम जाति बावरी का शव मिलने के बाद परिजनों और समाज के लोगों में रोष व्याप्त हो गया है। महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या के बाद पुष्टि हुई है। महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या की सूचना मिलने पर 3केएचएम निवासी मृतका के पुत्र भीमसेन ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इसके बाद परिजन अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रावला मंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आगे धरने पर बैठ गये। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले मृतका का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया रावला सीआई और अनूपगढ़ डीएसपी जयदेव ने धरना उठाने के लिए परिजनों से समझाइश की परंतु वे अपनी मांग पर अड़े रहे। दिनभर धरना चलता रहा शाम को अनुपगढ विधायक संतोष बावरी के प्रतिनिधि लूणाराम ने शरणार्थियों का समर्थन करते हुए रावला सीआई को हटाने की मांग की। उन्होंने सीआई सुरेंद्र प्रचार पर गंभीर आरोप लगाए और घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने के लिए श्री गंगानगर से एस एफ एल टीम के सुशील चौधरी टीम सहित पहुंचे।
यह था मामला-
मृतका के पुत्र भीमसेन ने 15 मार्च को गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए कहा था कि 15 मार्च को उसकी मां 9 पीएसडी ग्राम पंचायत में उसकी बुआ के घर गई हुई थी जो अपने घर नहीं पहुंची। उसके बाद उसकी तलाश की गई इस दौरान जानकारी मिली कि चावली देवी 9 पीएचडी बस अड्डे पर खड़ी थी वहां से कोई अज्ञात व्यक्ति उसे मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले गया था। शाम तक घर नहीं पहुंची तो उसके बाद कई जगहों पर और पड़ताल की लेकीन कोई पता नहीं चला तो उसके बाद रावला थाना में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। 17 मार्च की रात को 1 एएनएम की रोही में चलते राहीगरों ने महिला के कपड़े देखे तो उनके नजदीक गया तो देखा कि एक महिला का शव पड़ा है जिसकी सूचना रावला थाना को दी गई मौके पर रात को रावला पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोचरी में रखवा दिया।