बीडीओ शंकर डोडवाडिया का ग्राम पंचायत धवली ने किया सम्मान

 




जाफर लोहानी

http//daylife.page

मनोहरपुर/शाहपुरा (जयपुर)। के ग्राम विकास अधिकारी शंकर लाल डोडवाडिया का स्थानांतरण धवली से बिशनगड़ होने पर सरपंच ग्राम पंचायत धवली  भंवरी देवी सैनी की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

विदाई समारोह में सरपंच, वार्डपंच व ग्रामीणजनों द्वारा ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत के उत्कृष्ट सेवाकाल के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मान किया गया। साथ ही नव पदस्थापित ग्राम विकास अधिकारी राकेश निर्वाण का भी स्वागत सम्मान किया गया।

सरपंच ने बताया कि बीडीओ शंकर लाल डोडवाडिया ने अगस्त 2019 से मार्च 2021 तक ग्राम पंचायत धवली के आमजन की परिवार की तरह सेवा की है और प्रशासक कार्यकाल के दौरान व कोविड-19 लॉकडाऊन के दौरान जन सेवा के अनेक कार्य किए हैं।

इस अवसर पर समाजसेवी नेमी चंद सैनी, ओम चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायती राज मंत्रालय कर्मचारी संघ, कनिष्ठ सहायक अजय कुमार सुरेला, वार्ड पंच सोहन लाल कुमावत देवी सहाय बुनकर, हंसा बुनकर, ममता सैनी, रमेश चंद बुनकर, उपसरपंच सीताराम जांगिड़ कालूराम मीणा, ईमित्र संचालक विकास गोरा, जगतपुरा उपसरपंच धर्मेन्द्र मीणा, रामलाल कुमावत, जगदीश बुनकर, राहुल सिंगोदिया व अनेक ग्रामीण जन उपस्थित रहे।