http//daylife.page
जयपुर। हिंदू जागरण मंच विभाग संयोजक लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए संगठन की कार्य योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक वार्ड में हिंदू जागरण मंच की टोली का गठन किया जायेगा। जिसके निमित्त एक बैठक वार्ड नंबर 27 में की गई। कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श कर आगामी बैठक की तारीख तय की गई जिसमें वार्ड नंबर 27 की कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा। जल्द ही संपूर्ण महानगर में प्रत्येक वार्ड की बैठक कर वहां कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा ताकि बढ़ती लव जिहाद की घटनाओं पर रोक लगा सके। अतुल चन्नाल, रामदेव मालावत, किशन मालावत, भारत चावरिया, अभिषेक राव, आदित्य मारू, गौरव मारू, अंकित मारू, बाबू बैरवा, सौरभ पारीक, लल्ला भाम्भी, गौरव चावरिया, कमल बैरवा, सहित अनेक कार्य करता उपस्थित थे।