शैलेश माथुर
http//daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। ऑपरेशन धरपकड़ के तहत पुलिस थाना रेनवाल को विगत चार साल से फरार चल रहे स्थायी वारण्टी को गिरफ्तार करने में बडी सफलता मिली है। थानाधिकारी कैलाशचन्द ने बताया कि गिरफ्तार किया गये आरोपी के खिलाफ थाना रेनवाल में मुकदमा दर्ज है, इसके खिलाफ अपहरण एवं बलात्कार के मामले लम्बित है। अभियुक्त सोनूलाल पुत्र रूपनारायण जाति हरिजन, निवासी खटीकों का मौहल्ला सरदारपुरा, हाल जैतपुरा, थाना हरमाडा, जिला जयपुर का रहने वाला है।