मनोहरपुर (जयपुर)। सारवान मौहल्ला में कई दिनों से क्षतिग्रस्त पड़ी नालियों से कीचड़ युक्त पानी निकल कर बाहर फेल जाता है जिससे आवागमन बाधित हो रहा हैं।
पंचायत प्रशाशन की अनदेखी के कारण राहगीरों को रास्ता पार करने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। वार्डवासियों ने रोष जताते हुए बताया कि कई बार इस मामले में पंचायत को अवगत करवा दिया गया है परन्तु पंचायत प्रशासन का इस पर कोई ध्यान न देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही हैं।
क्षतिग्रस्त नाली से कीचड़ युक्त पानी बाहर फैलने से वार्ड में गन्दगी ज्यादा फैली हुई है।जानलेवा मच्छर पनप रहे हैं।जिससे लोगो का जीना दुश्वार हो गया हैं।इस रास्ते से वाहनों का निकलना तो दूर पैदल चलने वालो को भी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। बरसात के समय मे तो इसका पानी आस पास के घरों में पहुंच जाता है।इस समस्या के समाधान के लिए कई बार ग्रामीणों में ग्राम पंचायत को अवगत करवाया है।किंतु इस समस्या का समाधान नही किया जा रहा हहैं।
वार्ड पंच वसीम खान ने बताया कि उन्होंने पाक्षिक बैठक के दौरान कई बार इस नाली को ठीक कराने के लिए प्रस्ताव लिखाया हैं लेकिन इसके बाद भी नाली का निर्माण नही किया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीणों ने गुरुवार को इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
जनता ने पंचायत से मांग की है कि जल्द से जल्द ही श्रतिग्रस्त नाली का निर्माण करवा कर वार्ड की गंदगी को दूर करें व रास्ते को साफ करवाये। इस दौरान अख्तर खान,पप्पू असवाल, शरीफ खान,जावेद खान, बुंदु कुरेशी, भादर कुरेशी, रहिस कुरेशी, सद्दीक मिरासी आदि मौजूद रहे।
ग्राम विकास अधिकारी कहते हैं :
ग्राम विकास अधिकारी किशन लाल जाट का कहना है कि नाली निर्माण कार्य शुरू होते ही क्षति ग्रस्त नालियों का शीघ्र ही निर्माण करवाया जाएगा।