http//daylife.page
जयपुर। शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा कक्षा छठी से बारहवीं के विद्यार्थियों को विद्यालय आने की अनुमति देते ही भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम ने कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ विद्यार्थियों के स्वास्थ्य व सुरक्षा के मद्देनजर जन जागरण का अभियान आरम्भ किया। जिसमें निकटवर्ती महिमा पनाश, सदर्न हाइट्स, प्रताप अपार्टमेंट आदि सोसाइटी जाकर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को स्वास्थ्य रक्षा का सन्देश दिया।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक द्वारा सेनेटाईजर एवं मास्क व दो गज की दूरी बनाए रखने का सन्देश दिया तो ताईक्वान्ड़ो डेमोस्ट्रेशन व साइक्लिंग प्रतियोगिताओं द्वारा स्वस्थ व सुरक्षित रहने की प्रेरणा दी। सभी सोसाइटियों में पर्यावरण संरक्षणार्थ गमले भेंट कर वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया।
आगंतुकों हेतु कोविड-19 आधारित प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा सामूहिक चर्चा कर इस आपदा से निपट शिक्षा के पुनीत कार्य में समाज के योगदान को समझा गया। सभी आयु वर्ग हेतु प्रतियोगितायें रखी गई जिनमें काफी संख्या में भाग लेकर सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाया तथा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
अभिभावक विद्यालय द्वारा आयोजित गतिविधियों से अभिभूत हो गए तथा इस सामाजिक व नैतिक कार्य की खुले दिल से सभी ने सराहना की।