जन आधार पोर्टल : प्रदेश में 25 विभागों की 102 योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ

 एक नम्बर, एक कार्ड, एक पहचान का प्रभावी क्रियान्वयन 


http//daylife.page

जयपुर। राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण की ऎसी योजनाएं एवं सेवाओं को जन आधार पोर्टल से एकीकृत कर उनके लाभ भी जन आधार के माध्यम से देने की कार्यवाही शीघ्र सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये है।

मुख्य सचिव ने सभी विभागों से उनके द्वारा नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण की सेवायें, जन आधार के माध्यम से देने की कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जन आधार पोर्टल के माध्यम से 25 विभागों की 102 योजनाओं और सेवाओं के प्रत्यक्ष लाभों का हस्तांतरण जन आधार पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है।

मुख्य सचिव आर्य ने बताया कि  राज्य में विभिन्न योजनाओं के लाभ सरलता, सुगमता एवं पारदर्शी रूप से आमजन तक पहुंचाने के उद्दश्य से "एक नम्बर, एक कार्ड, एक पहचान" की विचारधरा के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राजस्थान जन आधार प्राधिकरण अधिनियम, 2020 राज्य मे लागू किया गया है अधिनियम के तहत प्रदेश में राजस्थान जन आधार प्राधिकरण का गठन किया गया है।