अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न थानों में 19 मुकदमें दर्ज है

 नकबजनी के मामले में छह माह से फरार आरोपी को दबोचा

शैलेश माथुर

http//daylife.page

सांभरझील (जयपुर)। फरार चल रहे मुलजिमों की धरपकड़ अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना दूदू ने नकबजनी के मामले में एक ऐसे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिसके विरूद्ध पन्द्रह थानों में विभिन्न धाराओं में मुकदमें दर्ज है जो विगत छह माह से फरार चल रहा था। थानाधिकारी दूदू जोगेन्द्र राठौड़ ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी अमरचन्द उर्फ अंकित पुत्र लक्ष्मण जाति हरिजन निवासी ग्राम साली, थाना नरेना जिला जयपुर का रहने वाला है जिससे मोबाइल टावर की चोरी गयी बैट्री बरामद की गयी है। 

उक्त मुलजिम थाना मांगलियावास जिला अजमेर में भी दर्ज एक मुकदमें में वांच्छित है। मुलजिम के खिलाफ थाना नरेना में दो, जयपुर के मालवीया नगर थाने में दो, मदनगंज जिला अजमेर में पांच, थाना दूदू में पांच, महेश नगर थाने में एक, बगरू थाने में एक, थाना मांगलियावास जिला अजमेर में दो अनेक धाराओं में आपराधिक मुकदमें दर्ज है। पुलिस की ओर से अनुसंधान जारी है तथा इससे अनेक राज फाश होने की संभावना बतायी जा रही है।