विभिन्न मांगों के लिये तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
http//daylife.page
सांभरझील। स्थानीय भाजपा मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र डांगरा के नेतृत्व में पदाधिकारियों व अन्य कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शहर में पेयजल आपूर्ति नियमित व सुचारू करवाने, निचले इलाकों मे पर्याप्त पानी मिले इसके लिये पेयजल टंकी का निर्माण करवाने, सामाजिक कल्याण वृद्ध पेंशन से जुड़े कार्यों के लिये जयपुर भेजे गये ट्रेजरी कार्यालय को वापस सांभर लाने, अस्पताल में गाइनी की पोस्ट पर महिला चिकित्सक की नियुक्ति करवाने व सांभर एडीएम कोर्ट खोले जाने की इन मांगों को शीघ्र पूरा करवाने की अपेक्षा के साथ उपखण्ड अधिकारी के कार्यालय के बाहर एक घण्टे का धरना देकर इस आशय का एक अभ्यावेदन तहसीलदार को सौंपा गया। इस मौके पर सत्यनारायण स्वामी, पार्षद अनिल कुमार गट्टानी, पार्षद, पूर्व पार्षद दिव्यराज वीर गुर्जर, विनोद सांभरिया सहित अनेक पार्षद भी मौजूद रहे।