लोगों की मदद करने से दिल को ख़ुशी मिलती हैं : जाँगिड़


http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। समाज सेवी लखनलाल जांगीड़ के द्वारा प्रेरित करने पर भामाशाह ने विधालय में  21000 रुपए का माइक सैट भेंट किया है। इस पर ग्राम पंचायत नायन के रा.उ.मा.वि. के प्रधानाचार्य सत्यनारायण पारीक ने भामाशाह व सूर्या इनिज. वर्क्स मनोहरपुर के प्रोप्राटर मामराज जांगिड़ (तहसील अध्यक्ष जांगिड़ समाज) को माल्यार्यण कर साफा पहनाकर भामाशाह सम्मान पत्र दिया हैं। 

इस अवसर पर जांगिड़ ने कहा कि मदद करने से दिल को ख़ुशी मिलती हैं। इस अवसर पर राजेन्द्र कलवानियां, चोथू राम मीणा, श्रीमती सुमन जांगिड़ (व.अ.) व समाज सेवी कानाराम प्रजापत मौजूद रहे।