हनुमान मंदिर में रामधुनी और पौष बड़े का आयोजन


http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। श्री श्याम टेंट हाउस खोरा लाडखानी के सञ्चालक रामसिंह चौधरी के तत्वावधान में जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड खोरा लड़खानी के विद्युत ग्रेड में स्थित हनुमान मंदिर में रामधुनी और पौष बड़े का आयोजन किया गया। 

समाज सेवी रामपाल चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर हनुमान जी को आकर्षक व मनमोहक सजाया गया। इस कार्यकम में ग्राम हनुतपुरा, कालापापड़ा, आमलोदा, खोरा लाड खानी, छारसा, सुराणा, तोड़ी आदि ग्राम के लोगो ने प्रसादी ली। श्री श्याम टेंट हाउस खोरा लाडखानी के सञ्चालक रामसिंह चोधरी के द्वारा कांग्रेसी नेता मनीष यादव व एच के लोहानी वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष जाफ़र खान को साफ़ा बन्धवाकर व मालाए पहनाकर स्वागत किया। 

इस अवसर पर खोरा लाडखानी के सरपंच ईश्वर चोधरी, पूर्व सरपंच धूणीलाल चोधरी, कांग्रेसी नेता मनीष यादव, रामपाल लाइनमेन, तेजाराम जाट, कम्पाउंडर बनवारी लाल चोधरी, साधु राम जाट, महादेव प्रसाद जाट, रामसिंह चोधरी आदि लोग उपस्थित थे।