मनोहरपुर (जयपुर)। निकटवर्ती ग्राम नाथवाला के बालाजी के मंदिर में सरपंच संघ शाहपुरा का स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सरपंचों ने अपने-अपने विचार प्रकट किए। जिसमें सरपंच संगठन की कार्यकारिणी पर भेज विचार किया गया सभी सरपंचों ने आपसी विचार विमर्श के बाद सरपंच संघ कार्यकारिणी का निर्णय सभी सरपंचों की सहमति से किया गया कार्यकारिणी का गठन निम्न हैं।
अर्जुन यादव को संरक्षक, रामचन्द्र देवंदा को अध्यक्ष, रामचन्द्र यादव को कार्यकारी अध्यक्ष, अमर सिंह शेखावत को उपाध्यक्ष, श्रीमती सुनीता प्रजापत को कोषाध्यक्ष, विक्रम नारनोलिया को सचिव, अनिल जाखड़ को महामंत्री, नन्छि देवी पलसानिया को महामंत्री, उपेंद्र कुमार वर्मा को मंत्री, रामनिवास यादव को मंत्री प्रवक्ता, महावीर कुमार मीणा को मंत्री, श्रीमती मेवा सुरेन्द वर्मा को मीडिया प्रभारी, राजेश यादव को सह प्रभारी मीडिया बनाया गया हैं।