मनोहरपुर में रंग-बिरंगी पतंगों से अटा आसमान


http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के होद की पाल खेल मैदान में सामाजिक संस्था लिजेंड्स ग्रुप मनोहरपुर के तत्वाधान में रविवार को दौड़ प्रतियोगिता एवं पतंग महोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ।

जानकारी देते हुए  ग्रुप के अशोक व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता में जयपुर, मनोहरपुर, शाहपुरा, चंदवाजी, विराटनगर, अलवर सहित कई स्थानों से आए! पतंगबाजो ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता में कुल 85 टीमों ने भाग लिया। आयोजकों ने एक बार में 10 पतंगबाजों को पतंग उड़ाने का अवसर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान गायन कर की गई। सामाजिक संस्था लीजेंड ग्रुप के सदस्यों ने आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण कर वह प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। इस दौरान आगंतुक अतिथियों ने कहा कि सामाजिक संस्था लीजेंड ग्रुप ने पतंग प्रतियोगिता वे दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कर युवाओं को प्रतिस्पर्धा के लिए हमेशा तैयार रहने की प्रेरणा दी है। उन्होंने मकर सक्रांति से पूर्व यह प्रतियोगिता करा कर युवाओं को प्रतिस्पर्धा के लिए हमेशा तैयार रहने की प्रेरणा दी है।

शाहपुरा नगर पालिका के पार्षद बिपिन बिहारी ने कहा कि प्रतियोगिताओ से आपसी प्रेम बढ़ता है। शायर ने अंदाज में मंच संचालन रूपेश असवाल एवं अविनाश लाटा ने किया। एडवोकेट अशोक कुमार व्यास ने अतिथियों एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

इस दौरान कृष्ण कुमार वर्मा, महिपाल सिंह गुर्जर, कैलास गुर्जर, अजय पटवा, गणेश गुर्जर, राकेश भट्ट, जगदीश गुर्जर, विपुल लाटा, हिमांशु शर्मा, कमलेश जोशी, आयुष्मान मुदगल, खेमचंद असवाल, पपू असवाल, शितिज व्यास, रजत मुदगल, अभय मुदगल, अजय मुदगल, दीपक जोशी, योगेश व्यास, सिद्धार्थ मुदगल, राहुल जोशी, चिरायु मंगल, शशिकांत बेनीवाल, ओम प्रकाश भारती सहित कई लोग मौजूद रहे।

ये रहे अतिथि

कार्यक्रम में दादू आश्रम के महंत लक्ष्मण दास जी महाराज, कांग्रेस नेता प्रवीण व्यास, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष सुवालाल हलकारा, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष डीके सोनी, पार्षद विपिन बिहारी गुप्ता, टेक्सी यूनियन अध्यक्ष महेश मीणा, सामाजिक कार्यकर्ता सम्पूर्णानद शर्मा, ममता शर्मा, बाबू हँसमुख, ओमप्रकाश हरितवाल, मुकेश हरितवाल, सुरेन्द्र व्यास, संजय शर्मा, चतुर्भुज यादव, रामधन गुर्जर, कैलास बेनीवाल, दिनेश मुदग्गल, महेंद्र व्यास बतौर अतिथि मौजूद रहे।

ये रहे दौड़ प्रतियोगिता में विजेता

सरदार मल ने बताया कि दौड़ प्रतियोगिता में जीडी आर्मी में प्रथम स्थान पर राकेश कुमार, द्वितीय गणेश कुमार, तृतीय विकास, ओर जीडी ट्रेडमैन में प्रथम स्थान पर हेमंत कुमार, द्वित्तीय श्रीराम, तृतिय हरीश, विजेता रहे। अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को  मूमेंटो एवं मेडल देकर सम्मानित किया।

ये रहे पतंगबाजी में विजेता

एडवाकेट अशोक कुमार व्यास ने बताया कि पतंग महोत्सव में 85 टीमो ने भाग लिया। जिसमे भारत पारीक एवं विष्णु पारीक की टीम विजेता रही, राजेश सैनी एवं अनिल सोनी की टीम उपविजेता रही। विजेता टीम को आकर्षक ट्रॉफी एवं 2100 रुपये एवं उपविजेता को आकर्षक ट्रॉफी एवं 1100 रुपये नकद देकर सम्मानित किया गया।