http//daylife.page
जयपुर। नगर निगम ग्रेटर जयपुर की महापौर डॉ. सौम्या को डीपीएस स्कूल के पीछे बसे, मजदूर निर्माण त्रिपाल कच्ची बस्ती के नागरिकों ने अपनी समस्याओं का ज्ञापन दिया। इससे पूर्व बस्ती के विद्याधर नगर सेक्टर 6 के मजदूरों ने स्थानीय पार्षद से भी मुलाकात कर करीब 20 वर्षों से बसे मजदूरों ने उन्हें प्रताड़ित करने एवं बस्ती को हटाने की बात उन्हें कही जो कि अमानवीय है। हम मजदूर अपने बच्चों को लेकर कहाँ जाएं। सरकार यदि हमें अन्यत्र बसाती है तो बस्ती के लोगों से विचार विमर्श कर समस्या का समाधान हो सकता है।
इस अवसर पर मजदूर नेता निर्माण मजदूर संगठन राजस्थान के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय मजदूर संगठन (इंटक) के महामंत्री मोहन लाल पारीक ने भी अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए मजदूरों का साथ देने की बात कही। साथ ही इस समस्या में उनके साथ हैं। पारीक कहा कि मजदूरों को हम उजड़ने नहीं देंगे क्योंकि बीस साल से ये लोग यहाँ रह रहे हैं और अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहे हैं। सरकार यदि यहाँ से हटाना चाहती है तो इन गरीब मजदूरों को अन्यत्र बसाए।