एसीईओ ने पंचायत का निरीक्षण किया, निरीक्षण में खामियां पाने पर तीन रजिस्टर जप्त
http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत मनोहरपुर में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारियों देवांशु सागवान ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंचायत में कई खामियां पाई जाने पर सरपंच एवं वीडियो किशन लाल जाट को फटकार लगाई। एसीईओ सागवान ने खामियां पाने पर उपस्थिति रजिस्टर, नामान्तर रजिस्टर, रसीद बुक 2019-20, 2020-21 को जप्त कर अपने साथ ले गये।
उन्होंने वीडियो और सरपंच को अपने कार्य मे लापरवाही नही बरतने एवं रजिस्टरों का सही संधारण करने की बात कही। वार्डपंच मोहन संतका एवं अन्य ने एसीईओ सागवान को सफाई कर्मचारियों को स्थाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा।