उप तहसीलदार ने मनोहरपुर में किया निरीक्षण


http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। उप तहसीलदार महेश ओला ने कई विभागों का निरीक्षण किया। ओला ने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया जहां कर्मचारी आईडी कार्ड व  निर्धारित ड्रेस के बिना मिले जिस पर उप तहसीलदार ओला ने उपस्थित कर्मचारियों को निर्धारित ड्रेस व आईडी लगाकर रहने के निर्देश दिए। 

इसके बाद में स्थानीय राजकीय उचच माध्यमिक विद्यालय में ओला ने साफ सफाई की उचित व्यवस्था करने, कम्प्यूटर कक्ष एंव लैब को व्यवस्तिथ करने, अनावश्यक सामान का निस्तारण करने एंव शौचालय के नियमित रूप से सफाई करवाने के निर्देश दिए। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर सहायक अभियंता कार्यालय में भी निरीक्षण किया।