कोहरे के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त, लाडा का बास में जमी बर्फ

http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। कोहरा के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त होरहा हैं। आसपास के क्षेत्र में सर्दी के अधिक पड़ने व कोहरा के पड़ने से बाजार देरी से खुल रहे है व शाम 7 बजे बाद बन्द होने लगे हैं। लाडा का बास के सरपंच प्रतिनिधि मदन यादव ने बताया कि लाडा का बास में कोहरे का प्रकोप हैं जिससे फसल को काफी नुकसान हो रहा हैं। यादव ने बताया कि टमाटर, टिंडे, खीरे आदि की फसल को अत्यधिक नुकसान होरहा हैं। 

यादव ने बताया कि कमरतोड़ महँगाव, बेरोजगारी व कोरोना महामारी के चलते किसान वैसे ही परेशान होरहा हैं इधर कोहरा भी नुकसान करने पर तुला हुआ हैं।