http//daylife.page
लता अग्रवाल, चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)
पूरे उत्तर भारत में शीत लहर चल रही है। कड़ाके की ठंड भी पड़ रही हैं। सरकार गरीब बेसहारा लोगों के लिए रैन-बसेरो की व्यवस्था करे। रैन बसेरों को सरकार ऐसे स्थान पर बनाये जहाँ ज्यादा से ज्यादा लोगों को उनका लाभ मिल सके। यह कार्य करते हुए सरकार गरीब बेसहारा लोगों को वही खाने का इंतजाम भी करे तो उचित होगा। सर्दी एवं कोरोना की मार को झेलते हुए गरीब लोगों को इन रैन बसेरों में राहत मिल सके।