ऊषा ने अपनी किचन अप्लायंसेस और फैब्रिक केयर श्रृंखला का विस्तार किया


http//daylife.page

अत्याधुनिक मिक्सर ग्राइंडर्स और अच्छे प्रदर्शन की क्षमता वाले स्टीम आयरन पेश किये

नई दिल्ली। भारत के सबसे ज्यादा भरोसेमंद और प्रमुख कंज्यूमर ड्यूरेबल्स ब्राण्ड्स में से एक, ऊषा इंटरनेशनल ने इस सीजन में 13 किचन और होम अप्लायंसेस की श्रृंखला पेश की है। यह उत्पानद उन उपभोक्ता ओं पर लक्षित हैं जो श्रेणी में सर्वश्रेष्ठे ऐसे उत्पापद खरीदना चाहते हैं जोकि उन्हें  सहूलियत देने के साथ ही उनके वर्क-फ्रॉम-होम के दौर और उसके बाद भी सहायता करने में सक्षम हों। यह सभी नई पेशकशें बहुत ही आकर्षक खरीदारी हैं। नए पेश किए गए उत्पाीदों में किचन अप्लायंसेस कैटेगरी में 9 मिक्सर ग्राउंडर्स और फैब्रिक केयर कैटेगरी में स्टीम आयरंस की एक श्रृंखला शामिल है। मिक्सर ग्राइंडर्स में ट्राइएनर्जी प्लस मिक्सर ग्राइंडर, मैक्जिमस प्लस मिक्सर ग्राइंडर और पावर स्पिन मिक्सर ग्राइंडर, जबकि स्टीम आयरन में एक्वा ग्लो, ग्रैण्ड जेट, हेलिक्स प्रो और मिस्टेलो जैसे उत्पा द शामिल हैं।

ऊषा लगातार ऐसे उत्पादों को विकसित करने का प्रयास करती है, जो उपभोक्ताओं की जरूरतों और आधुनिक रहन-सहन के अनुसार हों। नये उत्पाद उपभोक्ता से जुड़ी जानकारियों के आधार पर विकसित किये जाते हैं, जैसे भावनात्मक, ज्ञानात्मक, तर्कसंगत और सौंदर्यात्मक जानकारी, साथ ही उपभोक्ता अनुभव पर भी हम बराबर रूप से ध्यान देते हैं। जब सूचना मिलने के कुछ घंटों बाद ही देश में लॉकडाउन लग गया, लोगों को अचानक घर से रहकर काम करना पड़ा और इसके साथ उन्हेंी घरेलू कामों को भी संभालना पड़ा। ऐसे में ऊषा के उपकरणों ने उनके जीवन में बड़ी भूमिका निभाई, क्योंकि इन उत्पाुदों की वजह से किचन की तैयारियों का समय कम हुआ और उन्हें दूसरे महत्वपूर्ण कामों के लिये ज्यादा समय मिला।

इन नई पेशकशों के बारे में सौरभ बैसाखिया, प्रेसिडेन्ट- अप्लायंसेस, ऊषा इंटरनेशनल, ने कहा, ‘‘अनलॉक की शुरूआत के साथ ही हमारी बिक्री का बढ़ना यह साबित करता है कि उपभोक्ताओं ने हम पर विश्वास किया है, क्योंकि उन्हें यकीन है कि हम सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के उत्पादों और अनुभवों की पेशकश करते हैं। हमने अनलॉक के बाद वाले महीनों में बढ़ी हुई मांग को पूरा किया, जिससे बिक्री का बढ़ना जारी रहा और हमें आशा है कि हमारी नई पेशकश बिक्री को और बढ़ाएंगे, क्योंकि वे बहु-कार्यात्मकता और मूल्य के प्रस्ताव के लिहाज से बेहद आकर्षक हैं। हम उपभोक्ताब के अनुभव को भी बेहतर बनाने पर ध्यारन दे रहे हैं फिर चाहे वह ऑनलाइन हो या इन-स्टोर। साथ ही हम उन्हेंभ बिक्री पश्चात शानदार सेवा प्रदान करेंगे और उपभोक्ताओं के डिजिटल जुड़ाव को और अच्छाइ बनाएंगे ताकि वे घर बैठे सुरक्षित ढंग से उत्पा‍द प्राप्तप कर सकें। हम काउंटर/बाजार हिस्से दारी बढ़ाने के लिए भौगोलिक एवं संख्या की दृष्टि से विस्तार करेंगे।