http//daylife.page
जयपुर। मोमिनान मौहल्ले में ताहिर भाई ने मेडिकल स्टोर की शुरुआत की। उद्घाटन अवसर पर कार्यक्रम में आदर्श नगर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक रफ़ीक़ खान, हेरिटेज नगर निगम डिप्टी मेयर असलम फारूकी, पार्षद नीरज अग्रवाल, पार्षद फ़िरोज़ गौरी, पार्षद अकबर पठान, पार्षद बाबूलाल नागर, पार्षद सावित्री मैडम, पार्षद शफीक कुरैशी, पार्षद बहन राबिया गुडेज, पार्षद प्रत्याशी गुलाम मुस्तफ़ा एडवोकेट, पार्षद प्रत्याशी इमरान खान, अजीज़ भाई हाथी वाले, शाहिद गुडज, बहन शाहीन खान, फारूख सामोदिया, सलमान खान, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष खलीक अहमद, अफ़ज़ल एडवोकेट, मोहम्मद वाहिद, कुतबुद्दीन आज़ाद, ज़ियाउद्दीन, पप्पू मास्टर, सलीम पहलवान, महफूज़ खान, मेहराज कुरेशी, मालिक अंसारी, नईमुद्दीन अंसारी व सभी साथियों ने शिरकत कर समारोह को सफल बनाया।