जयपुर। दो दिवसीय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता जो दिनांक 29-30 नवंबर रविवार से प्रारंभ हुई थी प्रदेश सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता में महिला वर्ग व पुरूष वर्ग के बीच सिंगल, डबल, ट्रिपल मुकाबले हुए जिसमे पुरुष वर्ग के सिंगल इवेंट में किशन मालावत व रिषभ सिंह के बीच फाइनल मुकाबला खेला जिसमे किशन मालावत ने रिषभ सिंह को 11-10 , 11-9 से हराया तथा डबल पुरुष वर्ग में केशव सिंह, भावेश पारिक ने 11-10, 11-6 से आदर्श पाराशर, गोविंद वैष्णव को हराया ट्रिपल पुरुष वर्ग में अखिलराज सिंह, नवीन कुमावत, प्रद्युमन सिंह ने 11-9,11-10 से दिनेश वसीटा, आशु समतानी, जय वैष्णव को हराया इसी कड़ी में महिला वर्ग के सिंगल इवेंट में नंदिनी सिंह ने संतोष कंवर को11-5, 11-6 से हराया प्रतियोगिता के तत्पश्चात समस्त विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए,जिला सचिव विजय बाबेल ने बताया कि सेकड़ो की तादात में खिलाड़ियों के वीडियो संपुर्ण जिले से प्राप्त हुए जिसमे से तकनीकी कमेटी ने सर्वश्रेष्ट खिलाड़ियों का चयन किया गया,ये चयनित वीडियो प्रदेश में भेजे जाएंगे जो राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे।
ड्रॉप रोबॉल जिला स्तरीय प्रतियोगिता का समापन
http//daylife.page