नवलपुरा ग्राम सभा विकास के लिए में कई प्रस्ताव लिए


http//daylife.page  
मनोहरपुर (जयपुर)। नवलपुरा ग्राम पंचायत में सरपंच श्रीमती सीता देवी की अध्यक्षता मे ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत की सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी विजय ने आगामी 5 साल के लिए भरपूर विकास का संकल्प लिया व निर्णय लिया गया कि ग्राम पंचायत के हर गणमान्य व्यक्ति का बिना भेदभाव किए केंद्र व राज्य सरकार की हर प्रकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा व गाँव के विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। 


समाजसेवी राजेश यादव ने बताया कि इस ग्राम सभा मे निम्न निर्णय लिए गए है सम्पूर्ण ग्राम पंचायत में रोडलाइट लगाते हुए , सीसीटीवी कैमरे, छात्र छात्राओं के लिए नि शुल्क लाइब्रेरी व कोचिंग व्यवस्था, खेल मैदान समतलीकरण व चार दीवारी, पानी के लिए दो नए बोरिंग, हर ढाणी में पानी की व्यवस्था, साफ़ सफ़ाई के लिए कचरा पात्र रखवाना, आगामी एक साल के लिए प्लान बनाया गया। इस अवसर पर  बंशीधर यादव (पूर्व सरपंच ), कालूराम, बलवीर बिछवालिया, सहित गणमान्य  लोग उपस्थित रहे।