हिमानी शिवपुरी और तन्वी डोगरा की ओर से छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव की शुभकामनाएं
http//daylife.page
मुम्बई। हर साल, 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस दिन राज्य का गठन और स्थापना दिवस होता है। इस खास मौके पर, एण्डटीवी की कलाकार-हिमानी शिवपुरी ऊर्फ ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कटोरी अम्मा, और तन्वी डोगरा यानी कि ‘संतोषी माँ सुनाए व्रत कथाए की स्वाति ने छत्तीसगढ़ के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। हिमानी शिवपुरी (कटोरी अम्मा) ने कहा, श्छत्तीसगढ़ भारत के केन्द्र में स्थित है। इसे अपनी प्रगतिशील भावना, अनोखी संस्कृति और विरासत, पुराने मंदिरों और ऐतिहासिक खुदाई और अपनी प्राचीन वन-आधारित संस्कृति के विशिष्ट स्वाद और स्थानीय व्यंजनों के लिए जाना जाता है। यह राज्य पूरी तरह से खुशियों और सरप्राइज के साथ अनुभवों से भरा हुआ है।
अपने उन्नत विकास के अलावा, इस राज्य ने बहुत ही खूबसूरती से अपनी स्थानीय कला और शिल्प को संभाल कर रखा हुआ है। ढोकरा आर्ट बहुत ही चैंका देने वाली है, और उनके जमागते मेले और त्यौहार तो देखने लायक होते हैं। यह देखकर वाकई हैरानी होती है कि कैसे सबसे युवा राज्यों में से एक, छत्तीसगढ़ इतना जल्दी इतना विकसित हो गया है। मुझे इस जगह से बहुत ही प्यार है और यहां की कई चीजें हैं जो मेरे घर की सजावट में भी शामिल हैं, जैसे कि मेरे पास कई लैम्प्स और शो पीस इत्यादि है। यहां तक मेरे पास एक गणपति भी है जिसे स्थानीय रूप से बनाया गया है और मैं उन्हें अपने दिल के बहुत करीब रखती हूँ।
छत्तीसगढ राज्योत्सव के इस खास मौके पर, छत्तीसगढ़ के लोगों को मेरी तरफ से बधाई और ढ़ेर सारी शुभकामनाएं। इसके अलावा तन्वी डोगरा (स्वाति) ने कहा, श्छत्तीसगढ़ अपनी समृद्ध संस्कृति, अपने पारम्परिक स्वादिष्ट व्यंजन, ऊर्जा से भरे नृत्य-संगीत और यहां के अपनी प्रेम से परिपूर्ण भाषाओं के साथ रहने वाले जिंदादिल लोगो के लिए जाना जाता है। इस राज्य ने अपने पुरातात्विक जगहों और परम्परा को संभाला हुआ है, जोकि बहुत ही अच्छा है। वहां पर बस्तर एक ऐसी जगह है जो उसकी अमूल्य सुंदरता, वहां के जंगलों के मूल निवासी और उनके दशहरे के लिए घूमने के लिए सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है। नया रायपुर, पहला स्मार्ट शहर व्यापार और उसकी मेहमान नवाज़ी का मुख्या केंद्र हैं । छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के मौके पर सभी को दिल से बधाई और मेरी यही दुआ है कि यह कामयाबी की नई उचाईयों को छूता रहे।