http//daylife.page
कोरोना के कारण आर्थिक संकट हो गया लोग अपने घर परिवार का पालन पोषण करने में बेबस व लाचार हो रहे है। युवा वर्ग नौकरी नही मिलने के कारण अवसाद में है। कोरोना की वज़ह से वर्क फ्राम होम चल रहा हैं। विद्यालय, कालेज बन्द हैं, काफी लम्बे समय से घरों में कैद है। सामाजिक मेलजोल खत्म हो गया है। धार्मिक आयोजनों पर भी प्रतिबंध है। सब तरह से परेशान होकर सभी उम्र के लोग अपने-अपने कारण से अवसाद ग्रसित हो रहे है। हमें अवसाद से बाहर निकल कर जीना चाहिए। जितना समय बिता उसका शुक्रगुजार होना चाहिए। थोड़ा सा समय बचा है उसे संयम से निकलना है।
लेखिका : लता अग्रवाल
चित्तौड़गढ़