अच्छे कर्मचारी हमेशा याद आते हैं : डंगायच



http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर के सहायक अभियंता आशीष डंगायच ने कहा कि अच्छे कर्मचारी हमेशा याद आते हैं, यह शब्द डंगायच ने विदाई समारोह में उपस्तिथ लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे। 

उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओ को राहत पहुचाते हुए सदैव निगम हित मे कार्य करे। उन्होंने 2 गज जरूरी व मास्क हैं जरूरी का नारा भी दिया। उल्लेखनीय हैं कि जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर के कनिष्ठ अभियंता राजेश महला का स्थानांतरण मनोहरपुर से अमरसर होगया हैं। इसी प्रकार जयपुर डिस्कॉम मनोहरपुर के सहायक अभियंता की सीए 2 प्रिया जलथानिया का अन्य विभाग में चयन हो गया हैं। 

यह भी उल्लेखनीय हैं कि महला कर्तव्यनिष्ठ, परिश्रमी, ईमानदार और दयालु हैं कर्मचारियों के साथ इनका अच्छा व्यवहार रहा हैं ये सदैव निगम के हित मे सोचते रहते हैं इनके मधुर कंठो से निकली हुई मीठी वाणी सभी उपभोक्ताओ को सन्तुष्ट करती  हैं। समस्त कर्मचारियों ने महला को सांफ़ा बंधवाकर मालाए पहनाई व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

इसी प्रकार सीए 2 प्रिया जलथानिया व उनके साथ मे अचरोल से आई हुई माया देवी को सीए 2 खुशबू देवतवाल ने शॉल ओढ़ाकर व मालाए पहनाकर स्वागत किया। कर्मचारी नेता प्रकाश मोहनपुरिया व हेमपाल पोसवाल ने बताया कि  इस अवसर पर कर्मचारी नेता सुरेन्द्र कुमार चोधरी का जन्मदिन भी मनाया गया। भामाशाह मामराज जाँगिड़, भामाशाह रामधन गुर्जर, भामाशाह अमरचंद आदि ने भी महला को सांफ़ा बंधवाकर स्वागत किया। इस अवसर पर समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्तिथ थे।