मनोहरपुर सरपंच सुनीता प्रजापत ने संभाली कमान


http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मनोहरपुर के नवनिर्वाचित सरपंच सुनीता प्रजापत व उप सरपंच पूजा कुलदीप ने पंचायत भवन का रिबन काटकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर पदभार ग्रहण किया। 


सरपंच प्रतिनिधि श्याम सुंदर प्रजापत ने बताया कि सर्वप्रथम पंचायत भवन का रिबन काटकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर पदभार ग्रहण किया। ग्राम विकास अधिकारी किशन लाल जाट ने ग्रामीणों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत के 43 वार्डपंचों सहित सरपंच उपसरपंच को कार्यभार सौंपा। सरपंच उपसरपंच ने कार्यभार संभालने से पहले अपने इष्टदेव की पूजा अर्चना की।ग्रामीणों ने नवनियुक्त सरपंच उपसरपंच व वार्डपंचों का जोरदार स्वागत सम्मान किया। 
इस दौरान नवनियुक्त सरपंच सुनीता प्रजापत ने कहा कि बिना भेद भाव के गांव का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता हैं।इस दौरान ग्रामीण जन उपस्थित रहे।