कोविड-19 के चलते ईद ए मिलादुन्नबी का जुलूस नहीं निकलेगा : हाजी रफअत


हाजी रफअत अहमद : फाइल फोटो 


http//daylife.page


जयपुर। जहाँ एक ओर हमारे देश सहित पूरी दुनिया कोविड-19 से बचने के लिए हर संभव कोशिशें कर रहे हैं, वहीँ उत्सव, त्यौहारों को भी अब अलग अंदाज़ में अपने घरों में रह कर सुरक्षित तरीके से मनाया जा रहा है। महामारी के चलते जैसे ईदुल फितर और ईदुल अजहा सामूहिक रूप से नहीं मनाई जा सकी, उसी प्रकार प्रशासन की कोविड 19 गाइड लाइन की पालना करते हुए इस बार जश्ने ईद ए मिलादुन्नबी भी जुलूस के रूप में नहीं मनाया जा सकेगा। यह बात जुलूसे मीलाद के कन्वीनर हाजी रफअत अहमद ने बताईं। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार जश्ने ईद मिलादुन्नबी नए अंदाज से मनाया जायेगा।  


रक्त दान शिविर आयोजित किए जाएंगे, गरीबों के बीच राशन सामग्री वितरित होगी, पक्षियों के लिए परिंडे लगाए जाएंगे, हुजूर नबी ए करीम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम पर 5 करोड़ बार दुरुद शरीफ पढ़ा जाएगा, कोविड 19 से बचाव का संदेश देते हुए मास्क तकसीम होंगे, कुछ गरीबों के लिए दवा का इंतजाम होगा और जेलों तथा पागल खानों में भी फल बांटे जाएंगे।
उन्होंने कहा यह तमाम काम मुफ्ती अब्दुल सत्तार रजवी की सरपरस्ती में होंगे। इस अवसर पर हाजी नायाब खान, मुफ्ती खालिद अयूब मिस्बाही, मौलाना सैयद मोहम्मद कादरी, हाजी रियाज अहमद आदि मौजूद रहे और कोविड 19 के प्रति सभी लोगों से जागरूकता और सतर्कता बरतने की अपील की।