अतिक्रमणं बढ़ने से लोग परेशान 


(आर.एन. पारीक)


http//daylife.page 


घड़साना। बाजारों में अतिक्रमण बढने के कारण  पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। मुख्य बाजार का मार्ग अपेक्षाकृत पहले ही कम चौड़ा है। तथा दुकानदारों द्वारा दुकानों की हदें पार करते हुए आगे तक सामान लगाया जा रहा है। जिससे बाजार का मार्ग अति संकरा हो जाता है। कुछ लोग तो अस्थायी थडो पर भी लगाकर सामान बेचते हुए नजर आते है। अतिक्रमण के कारण बाजार में पहुचने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। दिन के समय तो बाजार से कार या ट्रैक्टर का गुजरना नामुमकिन हो जाता है। आमने-सामने से कोई दो कार आ जाने पर भी बाजार में जाम लग जाता है। इस कोरोना महामारी में जहा सरकार गाईड लाइन के जरिये दूरी रखने की अपील कर रही है वही बाजार मे लोग एक-दूसरे से टकराते हुए चलते है। मेन बाजार में अतिक्रमण को हटाने को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे है। तह बाजार, सब्जी मंडी, लोहा मार्किट, इलेक्ट्रॉनिक बाजार  में अव्यवस्था के चलते आमजन को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।