http//daylife.page
ग्वालियर। गोपाल किरन समाज सेवी संस्था एवं जिला बाल अधिकार मंच (चाइल्ड राइट ऑब्जर्वेटरी)के संयुक्त तत्वाधान में
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर संगीता शाक्य (डिविज़नल कमांडेंट एवं मुख्य संरक्षक) गोपाल किरन समाज सेवी संस्था के मार्गदर्शन में वरिष्ठ सदस्य श्रीप्रकाश सिंह निमराजे,संस्थापक एवं अध्यक्ष गोपाल किरन समाज सेवी संस्था के नेतृत्व में इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जहाँआरा, वीडियो वॉलिंटर,गोआ द्वारा की गई। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती वन्दना व विशिष्ट अतिथि ज्योति थी।
जहाँआरा जी ने कहा कि बेटी हैं कुदरत का उपहार, जीने का इसको दो अधिकार,बेटियां हमारी संस्कृति और विरासत की ध्वजवाहक हैं। आइयें, हम सृष्टि के सर्वोत्तम उपहार बेटियों के प्रति समाज में व्याप्त भ्रांतियों को मिटाते हुए उनके उत्थान व कल्याण का संकल्प लें. शबनम खान ने कहा कि लड़कियों को अपनी लड़ाई ख़ुद लड़नी होगी.विमलेश ने बताया कि वह लड़के और लड़कियों के समान अधिकारों के लिये समाज मेेे कार्य कर रही है। उसने बाल अधिकार मंच के सहयोगियों के साथ बाल विवाह और दहेज के विरोध में काम किया है।
गरीब बस्तियों में जाकर बच्चों को कोविड से सुरक्षा के विषय में जागरुक किया और ऐसे बच्चों को जिन्हें पढना नहीं आता, पढना सिखाया उन्हें पुस्तके दीं।गिरीश अग्रवाल ने बताया कि किसी भी के यहां बेटा बड़े भाग्य से होता है पर बेटी सौभाग्य से होती है जब एक भाग्य की जगह 100 भाग्य होते हैं तब ईश्वर उस घर मे बेटी देता है।आज विश्व बालिका दिवस के अवसर पर मातृशक्ति के रूप में बोलते हुए डॉ. वंदना ने बताया कि अब बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जगह नया नारा बेटी पढ़ाओ व बेटी बढ़ाओ होना चाहिए। श्रीमती ज्योति शर्मा ने गोपाल किरन समाजसेवी संस्था,ग्वलियर व जिला बाल अधिकार मंच, ग्वालियर (चाइल्ड राइट ऑब्जर्वेटरी) के द्वारा किये जा रहे कार्यों को काफी सराहा व संस्कृति सप्ताह में हमारी मातृशक्ति द्वारा किये गए सभी कार्यो की भूरी भूरी प्रंशसा की। संजय धवन के द्वारा एक बालिका को कम्प्यूटर की किताब भी भेंट की गयी।
बालिकाओं का सम्मान किया गया व बालिकाओं को पढ़ने की सामग्री किताब कॉपी पेन सेट पेन्सिल सेट व पढ़ाई की जरूरत का सामान भी दिया गया। कार्यक्रम का समापन करते हुये श्रीप्रकाश सिंह निमराजे,संस्थापक एवं अध्यक्ष,गोपाल किरन समाजसेवी संस्था,एवं जिला बाल अधिकार मंच, ग्वालियर (चाइल्ड राइट ऑब्जर्वेटरी) ने बालिकाओं को उनके द्वारा किये जा रहे बेहतरीन कार्यो के लिये बधायी दी। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम से पता चला कि कहां क्या कमी है? जिला बाल अधिकार मंच,ग्वालियर, आपके अधिकारों के लिये पैरवी करते रहंगे।यह भी कहा कि जिला बाल अधिकार मंच,ग्वालियर,मिलकर कार्य करेंगे और बच्चों की आवाजें सरकार तक पहुॅचायेंगे ।सभी का सम्मान स्म्रति चिन्ह व फूल मालाओं के द्वारा किया गया। उपस्थित जरूरत मन्दो को ब्रेड व टोस्ट का वितरण किया गया साथ मे जो मास्क नही लगाए थे उनको मास्क की उपयोगिता समझाकर मास्क का वितरण भी किया गया।
कार्यकम में भाग लेने वाले गोपाल किरन समाज सेवी संस्था टीम के सदस्य रहे सूफी साहब, भगवान सिंह,कमरूदीन, अजय, कुमार विमल,दिनेश गौतम, राधा,महेंद्र गौतम, शबनम, जनार्दन प्रसाद अनुरागी, श्रद्धेय सन्त शरण माहौर, विमलेश अर्गल,दीपक कुमार गौतम,पंकज दिवाकर,भारती रचना गौतम,विशाखा गौतमी, अनीता गौतम, हरेन्द्र कुमार सिंह, दिलीप बौद्ध, लालसिंह कुशवाह, देवेंद्र पाठक, रविराज गर्ग, संजय जाटव, विजय पाल बघेल, उदय बरैया, अनार सिंह कुशवाह, रामस्नेही, गुलाब अग्रवाल, संजय प्रजापति, गिरीश धवन, महेश मिश्रा, बसंतशिवहरे, बी.के.धीमान, सतीश राजोरिया, प्रेम कोरेले, नवरत्न शर्मा, बंटी, शशि अग्रवाल, रेखा प्रजापति आदि विशेष रूप से उपस्थित थी। कार्यक्रम का सफल संचालन गिरीश राजोरिया के द्वारा किया गया।धन्यवाद प्रस्ताव प्रदीप द्वारा दिया गया। यह जानकारी बसंत शिवहरे द्वारा दी गई है।