http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत मनोहरपुर की नवनिर्वाचित सरपंच सुनिता प्रजापति की अध्यक्षता व सरदार खान चौहान, वार्ड पंच मोहन संतका, वार्ड पंच गायत्री गुप्ता, अविनाश शर्मा के विशिष्ठ आतिथ्य में सर्वोदय चिल्ड्रन ऐकडमी स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्तर की नीट एग्जाम 2020 में मनोहरपुर के सफल हुए होनहार और परिश्रमी दो छात्रों योगेश कुमावत और फैजल खान को माल्यार्पण कर साफा पहनाया तथा शिल्ड आदि भेंट करके उत्साहवर्धन किया गया।
सरपंच श्रीमती सुनिता प्रजापति को श्रीमती शशिकला व्यास ने शॉल औढाकर स्वागत किया। मंच का संचालन प्रसिद्ध कवि कमल ने किया। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने अपने अपने विचारों से नीट में सफल हुए मनोहरपुर के दोनों बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए शिक्षा के महत्व को बताया। इस अवसर पर संपूर्णानंद शर्मा अशोक व्यास, अभय मुदगल, दिनेश सैन और सर्वोदय चिल्ड्रन ऐकडमी विद्यालय के पूर्व छात्र एवं स्कूल की समस्त स्टाफ़ भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत सर्वोदय चिल्ड्रन ऐकडमी के संस्थापक व संचालक जो कि छात्रों में बड़े सर के नाम प्रसिद्ध है सुरेन्द्र व्यास ने कार्यक्रम में पधारे हुए सभी महानुभावों को अभिवादन देते हुए नीट परिक्षा परिणाम में सफल हुए मनोहरपुर के दोनों छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपना आशीर्वाद दिया।