http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। विश्वकर्मा पूजा दिवस पर विश्वकर्मा समाज के लोगों ने तथा श्रमिकों ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा व चित्र पर पूजा अर्चना कर श्रद्धापूर्वक दिवस मनाया। बस स्टैंड पर भामाशाह मामराज जाँगिड़ ने लड्डू वितरण किए।
इसी प्रकार नायन गांव के विश्वकर्मा मंदिर में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा तहसील संरक्षक गोरी शंकर जांगिड़ की अध्यक्षता में विश्वकर्मा दिवस मनाया गया। इस दौरान मौजूद गुलाबचंद जांगिड़, पूर्व सरपंच बाबूलाल जांगिड़, सीताराम जांगिड़, बाबूलाल, राजेंद्र कुमार, पूरणमल, पुरुषोत्तम, नरेंद्र कुमार, प्रकाश चंद, दीपक जांगिड़, योगेश जांगिड़ सहित उपस्थित लोगों ने विश्वकर्मा दिवस समारोह के उपलक्ष में आयोजित समारोह के दौरान बैठक में समाज के विकास के मुद्दों पर विचार विमर्श कर समाज में शिक्षा के प्रसार पर बल देने का निर्णय लिया गया।
अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा केंद्रीय मीडिया कमेटी सदस्य मनोज जांगिड़ ने कहा कि विश्वकर्मा पूजा दिवस पर श्रमिक विभाग में औद्योगिक व वाणिज्य इकाइयों में विश्वकर्मा पूजा दिवस पर सब इतनी का अवकाश घोषित करने की अपील का आदेश जारी किया गया था। माघ शुक्ला त्रयोदशी को विश्वकर्मा जयंती पर राज्य सरकार द्वारा ऐच्छिक अवकाश को पूर्ण अवकाश घोषित करवाने का प्रयास किया जाएगा।
इसी प्रकार अमरसरवाटी क्षेत्र में हनुतपुरा , करीरी, बिलांदरपुर, गोविंदपुरा बासडी, हनुतिया, राडावास, मुरलीपुरा, धानोता , जगतपुरा , धवली, म्हारखुर्द , नयाबास, शिवसिंहपुरा सहित कई गांव में विश्वकर्मा पूजा दिवस पर विश्वकर्मा समाज के लोगों सहित श्रमिकों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर विश्वकर्मा दिवस मनाया।