http//daylife.page
जयपुर। क्रिएचर फाउंडेशन द्वारा 7 सितंबर से 31 दिसंबर तक वितरित किए जाने वाले सैनिटरी नैपकिन के पोस्टर का विमोचन प्रसिद्ध ज्वेलर्स विजय गोलछा के मुख्यआतिथ्य में किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में जाकिर खान जो कि विश्व शांति परिषद राजस्थान के उपाध्यक्ष हैं व लोकमत न्यूज़ के संपादक राजेंद्र सिंह भी उपस्थित थे। सभी उपस्थित सदस्यों का क्रिएचर फाउंडेशन परिवार की सदस्य प्रिया सोनी द्वारा स्वागत किया गया।
प्रिया सोनी द्वारा बताया गया कि जो महिलाएं चिकित्सीय जानकारी के कारण अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाती उन महिलाओं को जागरूक कर सेनेटरी नैपकिन 31 दिसंबर तक उपलब्ध कराए जाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय गोलछा द्वारा कहा गया कि इस कार्यक्रम के लिए वह हर संभव सहायता एवं मदद संस्था की करेंगे।