हैप्पी हैल्थ इंडिया के स्टोर एसएम ट्रेडर्स का उद्घाटन 


http//daylife.page


जयपुर। एचएचआई ने अपने नए स्टोर एसएम ट्रेडर्स की शुरुआत संसार चंद्र रोड पर की। इस अवसर पर कंपनी के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस भव्य उद्घाटन समारोह में कम्पनी के प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा गया।   
कम्पनी की स्टार रेहाना रंगरेज ने कम्पनी के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी 2015 से डायरेक्ट सेलिंग कांसेप्ट पर काम कर रही है। कंपनी सीईओ संतोख सिंह जी. कंपनी का हैड ऑफिस लुधियाना (पंजाब) कंपनी के पास डायरेक्ट सेलिंग में 500 प्रोडक्ट से ज्यादा है। कंपनी 21 राज्य से ज्यादा में कार्यरत है और 3000 से ज्यादा स्टोर है। कंपनी का लुधियाना में खुद का ऑफिस है। 


इसमें हम अपनी घरेलू जरुरत का सामान बाजार की बजाय हैप्पी हैल्थ इंडिया से ले लेते है तो अपने को कई बेनिफिट्स मिलते है। पर इसके लिए हमे पहले एचएचआई में रजिस्ट्रेशन करवाना होता है और रजिस्ट्रेशन होता है सिर्फ आधार कार्ड की आगे पीछे की फ़ोटो, मोबाइल नंबर व पेन कार्ड की फोटो से और वो भी बिना एक रु. के इन्वेस्टमेंट के रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद एचएचआई के हर प्रोडक्ट्स पर की क्वालिटी की गारंटी के साथ 100% मनी बैक गारंटी यूज़ करने से हमे लाइफ टाइम 3 बेनिफिट्स मिलते है।



एमआरपी से डीपी डिस्काउंट : 10 से 40% तक
2500 रु. से ज्यादा का सामान खरीदने पर 400 का एक प्रॉडक्ट गिफ्ट
जितने का सामान खरीदते है उसके लगभग 50% पॉइंट भी मिलते है जिन पर शुरू में 10% बोनस हमारे बैंक खाते में आता है, और ये बढ़ते बढ़ते 25% तक मिलता है। इसलिए एचएचआई का प्रोडक्ट एमआरपी से 50% रेट में पड़ता है। 


दूसरा फायदा हमें मिलता है शेयरिंग से
आज मार्किट से जो भी प्रोडक्ट यूज़ करते है हमे अच्छे लगते है तो हम उन्हें शेयर भी करते है। पर क्या कभी मार्किट के किसी दुकानदार ने हमे उसका ग्राहक बनाने पर कोई फायदा दिया, नहीं न। लेकिन हम एचएचआई के प्रोडक्ट्स को शेयर करते है तो हमे 2 टाइप ऑफ़ इनकम मिलती है। साप्ताहिक मैचिंग 16%. (20 लाख हर महीने), स्पोंसर 10%, सी.पी. बोनस 4000/-, रिवॉर्ड (1000 से 1 करोड़)


रिपरचेज इनकम (रिटेल प्रॉफिट)
जब हम एचएचआई प्रॉडक्ट खरीदते है तो वो प्रॉडक्ट हमे डी पी रेट पर मिलते है अगर हम उन्हें  यूज़ करते है तो वो डिस्काउंट हमारी बचत हो जाती है और अगर हम उसे किसी को एमआरपी पे बेचते है तो वो हमारी इनकम हो जाती है। स्पॉन्सर इनकम 10%, हमारे डायरेक्ट साथी जितने भी पैसे कमाएंगे उसका 10 % हमें भी मिलेगे, डिफरेन्स इनकम 25% ये इनकम हम हमारा लेवल बढ़ने पर हमारे और हमारे किसी परिवार की खरीद पर उसके और हमारे लेवल के डिफरेन्स के रूप में मिलती है।
अब बात आती है के हमारा लेवल कैसे बढ़ता है? जब हम या हमारी टीम का कोई परिवार खरीददारी करता है तो हमे हमारी और उसकी ख़रीददारी के 50% पॉइंट मिलते है जिससे हमारा बोनस का लेवल बढ़ता है। 1001 से 7500 पॉइंट तक लेवल10%, 7501 पॉइंट होने पर लेवल 15%, 25001 पॉइंट होने पर लेवल 20%, 75000 पॉइंट होने पर लेवल 25%, अगर हमारा लेवल 15% है और हमारे साथी का लेवल 10% है तो हमे उसकी ख़रीददारी का 5% का  डिफरेन्स मिलेगा। अगर हम 25% पे है और हमारा कोई साथी 10% के लेवल पर है तो हमे उसकी ख़रीददारी के पॉइंट का 15%का डिफरेंस मिलेगा।


स्टार बोनस 4%
जब हमारी और हमारी टीम की खरीददारी से हमारा लेवल 25% पहुच जाता है तो कंपनी हमारा टाइटल स्टार कर देती है डायरेक्टर कंपनी के प्रॉफिट में हिस्सेदार होती है। यहाँ कंपनी अपने को स्टार बोनस देना शुरू कर देती है। लीडरशिप बोनस 13, हमारे द्वारा बनाए गए स्टार के 8 जनरेशन तक यह बोनस मिलेगा। 



सुपर एक्टिव बोनस 15%
यह बोनस हमारी आमदनी को 4 गुना कर देता है। यह हमारे स्टार साथी का 60000 BV होने पर मिलता है। 
ट्रेवल फण्ड 2% : हर आदमी का एक सपना होता है विदेश घुमने का। पर हर आदमी की ये ख्वाहिस जिंदगी में पुरी नहीं हो सकती क्योंकि या तो उसके पास पैसा नहीं होता या उसके पास समय नही होता। एचएचआई अपने हर एक साथी के लिए विदेश यात्रा फण्ड उपलब्ध करवाती है और ये ट्रेवल फण्ड हमे अपने एक साथी को 25% के लेवल पर पहचाने पर मिलना शुरू हो जाता है। एक साल जिसने एचएचआई को दिल से कर लिया उसे हर साल विदेश यात्रा करने का मौका मिलता हैं
बाइक फंड 2% : अपने दो साथी को 25% के लेवल पर पहुंचने पर मिलना शुरू हो जाता है।


कार फंड 2% : हर व्यक्ति की एक चमचमाती हुई कार लेने की इच्छा होती है आपकी कंपनी एचएचआई मात्र तीन साथियों को 25% पहुंचाने पर आपको कार फंड देना चालू कर देती है और आप अपने सपनों की कार ले सकते हैं। 
होम फण्ड 2% : हर आदमी का एक सपना होता है कि वह अपना खुद का एक घर बनाएं एचएचआई आपको आपके  चार साथियों को जब आप 25 परसेंट पर पहुंचा देते हो वह आपका होम फण्ड शुरू करता है इस पैसे से आप अपने सपनों का घर बना सकते है। 
लॉयल्टी बोनस 4% : व्यक्ति अपनी जिंदगी में रॉयल्टी कमाना चाहता है कि  उसके बाद उनके बच्चों को भी उसके द्वारा किए गए कार्य की इनकम मिले एचएचआई आपको आपके पांच से आठ साथियों को जब आप 25 परसेंट  पहुंचाने पर आपके रहते  भी और आप के बाद भी आपको परिवार को हीरोइन के मिलेगी। 
सी.पी. बोनस 8% : आपको वीकली सीपी बोनस ₹4000 कम पड़ने पर यह बोनस शामिल हो जाएगा। आपकी अपनी हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी अपने पार्टनर्स के बीच में इस तरह से 87% बिजनेस वॉल्यूम का पैसा बांटती है और सभी पार्टनर्स का भविष्य सुनिश्चित करती है। आप भी सम्पर्क कर सकते हैं : 6375974648 (रेहाना)