भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति की वर्चुअल मीटिंग में दिखा जोश


http//daylife.page


जयपुर। अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति की राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी की वर्चुअल मीटिंग जूम एप के माध्यम से आयोजित की गई। समिति के प्रदेशाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि भय, अपराध एवं भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के संकल्प को लेकर राजस्थान प्रदेश की पूरी कार्यकारिणी एवं सदस्यों को एक-दूसरे से रूबरू करने के लिए यह वर्चुअल मीटिंग रखी गई। 


उन्होंने बताया कि इसमें समिति के लगभग सभी पदाधिकारी एवं सदस्य जुड़े और समिति को ज्यादा मजबूत करने के लिए स्वयं के व्यक्तिगत प्रयास की चर्चा करते हुए अपने-अपने विचार रखे। इस मीटिंग में मुख्य अतिथि समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप पाटिल रहे। वहीं विशिष्ट अतिथियों में राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा कविता रायजादा और उत्तराखंड अध्यक्ष अनीश अग्रवाल भी रहे। साथ ही मीटिंग में राजस्थान प्रदेश की महिला अध्यक्षा स्नेहलता भारद्वाज j, जयपुर महिला जिलाध्यक्ष राखी शुक्ला, शहर अध्यक्ष स्नेह साहनी  सहित लगभग सभी जिलों से जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी गोविन्द गोपाल शामिल हुए।