बेरोजगार युवाओं को लॉयन्स क्लब देगा ई-रिक्शा


सांकेतिक फोटो 


http//daylife.page


जयपुर। बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करने की दिशा में एक नई पहल करते हुए लॉयन्स क्लब जयपुर विद्याधर नगर शानदार सौगात लेकर आया है। इसके तहत पात्र बेरोजगार युवकों को ई रिक्शा दिया जाएगा। जिससे वे अपनी आजीविका शुरू कर अपने परिवार का सहारा बन सकेंगे। क्लब के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी की वजह से देशभर में करोड़ों लोगों की नौकरी छूट गई है। ऐसे में अकेले जयपुर शहर में ही लाखों युवा बेरोजगार हो चुके हैं और उनका जीवन यापन मुश्किल हो गया हैं। इस बेरोजगारी को दूर करने के उद्देश्य को लेकर ही लॉयन्स क्लब जयपुर विद्याधर नगर की तरफ से चयनित बेरोजगारों को उनकी आजीविका चलाने के लिए ई रिक्शा देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए क्लब ने आवेदन लेना शुरू कर दिया है और इसके लिए जयपुर निवासी कोई भी बेरोजगार युवा आवेदन कर सकता है। आवेदन लेने की अन्तिम तिथि 25 सितम्बर रखी गई है। प्राप्त आवेदनों में से पात्र बेरोजगारों को चयनित करके अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में ई रिक्शा प्रदान कर दिया जाएगा।